चारधाम यात्रा: उत्तराखंड के लोगों के लिए भी दर्शन को पंजीकरण करवाना होगा अनिवार्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा अब जल्द ही शुरू होने वाली है। जिसको लेकर पंजीकरण शुरू हो गये है। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी, जिसके लिए इस बार भी पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

चारधाम यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने अपने ताजा फैसले में दूसरे राज्यों या विदेश से आने वाले हर तीर्थयात्री को अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरने को कहा है। इसमें कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसमें उत्तराखंड के लोगों के लिए भी पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि पंजीकरण की व्यवस्था सभी के लिए है। स्थानीय लोग भी इस दायरें में आएंगे। पिछले साल स्थानीय लोगों को पंजीकरण में छुट दी गई थी।