उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं।
युवाओं के लिए जरूरी खबर
इस संबंध में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि अग्निवीर भर्ती में बदलाव हुए हैं। जिसमें इस बार युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद फिर भर्ती रैली आयोजित होगी। जिसमें इस बार सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा, जो कि कंप्यूटर आधारित होगा। दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा।