उत्तराखंड: एसआईटी को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी वांटेड समेत तीन घोटालेबाजों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकारी भर्ती परीक्षा में धांधली मामले में हरिद्वार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यानी एसआईटी को एक बड़ी सफलता मिली है।

SIT ने तीन मास्टरमाइंडों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार जिला पुलिस की SIT के ने अब तीन और मास्टरमाइंड लोगों को गिरफ्तार किया है। इन घोटालेबाजों का संबंध JE/AE भर्ती परीक्षा घोटाला प्रकरण से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईटी द्वारा गिरफ्तार इन तीन मास्टरमाइंडों में से एक तो 50 हजार का इनामी भी शामिल है। जिसका नाम अनुराग पाण्डेय उर्फ कुमार अनुराग है। जो ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। साथ बाकी दो गिरफ्तार अन्य आरोपियों का नाम विशु बेनीवाल और अवनीश उर्फ अश्वनी है। विशु बेनीवाल मंडावली, मंगलौर जिला हरिद्वार का निवासी है। जबकि अवनीश उर्फ अश्वनी नारसन खुर्द, मंगलौर, हरिद्वार का रहने वाला है।