उत्तराखंड: त्योहारी सीजन के चलते खाद्य विभाग हुआ अलर्ट, यहां कई जगह मिठाई की दुकानों में भरी सेंपलिंग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है।

मिठाई की दुकानों में भरें सैंपल

दरअसल त्यौहारों के चलते मिठाई बनाने में नकली मावा का प्रयोग बड़ जाता है जिसके चलते खटीमा,चकरपुर, जमौर, झनकट में फूड इंस्पेक्टर आशा आर्य ने निरीक्षण किया। इस दौरान खटीमा के सितारगंज रोड,पीलीभीत रोड,टनकपुर रोड में स्थित सभी बड़े मिष्ठान विक्रेता की दुकानों में मावा, गुजिया, मिठाई के 9 सैंपल भरे गए ।

बसों की होगी चैकिंग

इस संबंध में इंस्पेक्टर आशा आर्य ने बताया कि जामौर स्थित एक मिठाई की दुकान में पूर्व में भरे गए सैंपल मानक के विपरीत आया है जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कहा कि होली से पहले बसो की चेकिंग भी की जाएगी। दरअसल पहले इस संबंध में शिकायतें सामने आई है।