हल्द्वानी: परिजनों ने नशा करने पर लगाई डांट तो युवक ने कमरे में जाकर दे दी जान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। आज‌ के समय में युवाओं में नशे‌ की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। जो‌ एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। नशे के आदी युवा गलत राह में भटक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार अजय (24) पुत्र गणेश राम निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा बेरोजगार था। जिससे वह नशे का आदी हो गया। परिजनों ने नशा न करने के लिए काफी समझाया। वह नहीं माना। यहां तक कि उसे दो बार नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। इसके बाद भी उसकी नशा करने की लत नहीं छूटी। वहीं बुधवार शाम भी वह नशे में घर पहुंचा। परिजनों से उसे फटकारा तो वह गाली गलौज पर उतर आया। जिस पर विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे, जहां वह साड़ी के बनाए फंदे से झूलता मिला।

आवेश में आकर आत्महत्या की आशंका

इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अजय को एसटीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि युवक के आवेश में आकर आत्महत्या किए जाने का अंदेशा है।