नैनीताल: डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र व अल्मोड़ा एसएसजे के गेस्ट प्रोफेसर डॉ. मनीष त्रिपाठी बने वैज्ञानिक

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. मनीष त्रिपाठी वैज्ञानिक बन गये‌ है।

गोविन्द बनें वैज्ञानिक

वह पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में बी श्रेणी में वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हो गये हैं। जिस पर लोगों ने उन्हें बधाईयां दी। डॉ.मनीष ने वर्ष 2017 में डीएसबी परिसर से वनस्पति विज्ञान से एमएससी के बाद डॉ. योगेश जोशी के निर्देशन में कुमाऊं हिमालय की एंडोलिकेनिक कवक की विविधता और रोगाणुरोधी गतिविधि विषय पर पीएचडी की और इसके बाद 2018 में अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में अतिथि व्याख्याता रहे।