उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। उत्तराखंड में बीते कल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 25 मामलों में निर्णय किए गए हैं।
गैर आवासीय भवनों के लिए यह होगा जरुरी
इस कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने भवन निर्माण के मानकों में बड़ा बदलाव कर दिया है। जिसमें कैबिनेट ने 1500 वर्ग मीटर से बड़े क्षेत्र में बनने वाले गैर आवासीय भवनों में पार्किंग के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ई चार्जिंग स्टेशन जरूरी कर दिए हैं। साथ ही यह कहा गया है कि मानचित्र पास कराने के लिए ऐसा करना जरूरी होगा। मलिन बस्तियों में बुनियादी विकास के लिए विकास प्राधिकरणों की नक्शों से होने वाली आमदनी का दस प्रतिशत खर्च किया जाएगा।