उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। होली का आगाज हो गया है। आज से गांवों और शहरों में होली के गीतों की ही गूंज सुनाई देती है।
पिथौरागढ़ में नशामुक्त की ओर एक पहल
वहीं पिथौरागढ़ में भी हर गांव में खड़ी होली गायन किया जाता है, जो कुमाऊं की होली को सबसे खास बनाता है, लेकिन इसमें अब एक विसंगति जुड़ गयी है। होली में शराब का सेवन ज्यादातर लोग करते हैं। कई लोग घरों में लोगों को शराब भी परोसते हैं। जिससे माहौल खराब होता है। इसके चलते अब पिथौरागढ़ में होली कमेटी ने नशामुक्त होली मनाने का फैसला लिया है, जिससे आने वाली पीढ़ी भी नशामुक्त अभियान से जुड़ सके।
शराब पीकर होली में आए तो बैन होगी एंट्री
पिथौरागढ़ में 1832 में शुरू हुई पुरानी बाजार होली में शराब पीकर आने वालों की एंट्री बैन करने का फैसला लिया गया है। इससे होली में लोग खुशी से झूम सकेंगे। साथ ही किसी प्रकार का नशा नहीं किया जा सकेगा।