उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के जिलों में कुछ दिनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
भूकंप के झटके
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई है। बताया गया है कि भूकंप के झटके देर रात 12.45 बजे आए। इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था। इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटके आने पर लोग घरों से बाहर निकल गए। गौरतलब है कि इससे पहले 13 जनवरी को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
1991 में आया था विनाशकारी भूकंप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में 1991 में विनाशकारी भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 20 अक्तूबर 1991 को भूकंप आया था। जिसकी रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता थी। इस त्रासदी में करीब 768 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके अलावा करीब 20 हजार से ज्यादा आवासीय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।