उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने एएनएम के 824 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को‌ चुनौती देने वाली याचिका की खारिज, अब जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एएनएम के 824 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।

हाईकोर्ट ने एएनएम में चयनित अभ्यर्थियों को दी राहत

जी हां नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 824 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

दायर याचिका में कहीं थी यह बात

दरअसल नैनीताल निवासी पुष्पा बिष्ट, जीवंती सती सहित पांच ने याचिका दायर कर नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड की ओर से 824 एएनएम के पदों के लिए 15 मार्च 2022 को विज्ञापन जारी किया गया। इसके परिणाम 16 जनवरी 2023 को घोषित किए गए। याचिकाकर्ता ने कहा कि उनके अंक अधिक थे लेकिन चयन कम नंबर वालों का हुआ है। याचिका में अंतिम चयन सूची के परिणाम को निरस्त करने की मांग की गई थी।

वरिष्ठता के आधार पर हुआ चयन

इस पर मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड व सरकार की ओर से बताया गया कि चयन बैच के क्रम में वरिष्ठता के आधार पर किया गया है।