उत्तराखंड: औली में अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के औली में अब राष्ट्रीय स्तर पर स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।

जानें

इस बार औली में बेहद कम बर्फबारी हुई है। जिसके बाद औली में बर्फबारी कम होने से स्कीइंग गेम्स रद्द हो गई। इसके रद्द होने के बाद अब स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड और स्काई रनिंग एसोसिएशन उत्तराखंड संयुक्त रूप से औली में राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता करने जा रही है। इस प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों के 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।