उत्तराखंड: हायर एजुकेशन में देहरादून के युवा सबसे आगे, जानें अल्मोड़ा का रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एसपीआई की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें उच्च शिक्षा का डाटा जारी किया गया है।

उच्च शिक्षा का डाटा

इस डाटा में उत्तराखंड में उच्च शिक्षा हासिल करने में देहरादून के युवा सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून के 73.36 फीसदी युवा 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डिग्री कॉलेज जा रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल है। नैनीताल में 57.30 फीसदी युवा डिग्री कॉलेज जा रहे हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा – 48.21 फीसदी युवा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डिग्री कॉलेज जा रहें हैं।

जिला – उच्च शिक्षा लेने वाले युवाओं का प्रतिशत

अल्मोड़ा – 48.21%
बागेश्वर – 30.82%
चमोली – 35.28%
चंपावत – 43.20%
देहरादून – 73.36%
हरिद्वार – 53.51%
नैनीताल – 57.30%
पौड़ी गढ़वाल – 56.74%
पिथौरागढ़ – 36.79%
रुद्रप्रयाग – 27.07%
टिहरी गढ़वाल – 29.85%
ऊधमसिंह नगर – 42.33%
उत्तरकाशी – 38.48%