उत्तराखंड: वृद्ध महिला को दर्दनाक मौत देने वाला अल्मोड़ा का युवक गिरफ्तार, वजह कर देगी हैरान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी फैली हुई है। यहां एक वृद्धा को बेरहमी से मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

बुजुर्ग महिला को मारने वाला गुनहगार गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार तीन मार्च को भंडारीबाग में शिवराम उनियाल स्कूल के सामने स्थित घर में अकेली रहने वाली उनकी 75 वर्षीय मां कमलेश धवन की किसी ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं अब एकाकी वृद्धा की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को गिरफ्तार किया है।

पैसे‌ कमाने के लालच में दिया घटना को अंजाम

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वृद्धा अपने घर का एक कमरा किराये पर देना चाहती थी और आरोपित युवक इसी बहाने घर में घुसा था। कोरोनाकाल में होटल मैनेजर की नौकरी छूट जाने के बाद आरोपित किसी बड़ी लूटपाट को अंजाम देकर पैसा कमाना चाह रहा था। इसी के चलते उसने वृद्ध महिला की जान ली। हालांकि, वृद्धा की हत्या के बाद आरोपित को घर से चार-पांच हजार रुपये ही मिले, जिसे लेकर वह फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपित महेंद्र सिंह मेहता अल्मोड़ा जिले के ग्राम पिटूनी पोस्ट का मूल निवासी है और वर्तमान में देहरादून के देहराखास स्थित टीएचडीसी कालोनी में रह रहा था।