उत्तराखंड: जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर हड़पे 35 लाख रुपये, डीएम को भेजा पत्र

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड के काशीपुर में एक महिला ने डीएम को पत्र सौंपा है।

जानें पूरा मामला

जिसमें प्रकाश सिटी निवासी अर्चना पत्नी जालन सिंह ने डीएम को पत्र सौंपा। महिला ने राइस मिल मालिक पर दूसरे की जमीन को अपना बताकर 35 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि बरखेडा पांडे स्थित राइस मिल स्वामी सुमेर कौशिक ने अजय कुमार पुत्र बाबूराम व अंशुल शर्मा पुत्र अजय कुमार शर्मा निवासी सुभाषनगर के नाम 0.777 हेक्टेयर कृषि भूमि को अपनी बता, खुद को अजय शर्मा का पुत्र बताकर उससे तथा उसके पति से 57.55 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय किया। बिक्री के सम्बंध में उससे व उसके पति से 21 अक्टूबर 2022 को 35.50 लाख रुपए ले लिया। उसके पति द्वारा यह धनराशि बैंक होम लोन लेकर अदा की गयी। उसके पति ने इन लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सम्पर्क किया तो यह लोग बहाना बनाकर टालमटोल करने लगे।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।