हल्द्वानी: गुलदार को मांस में मिलाकर दिया जहर, निकाली खाल, हुआ गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। चोरगलिया में पुलिस और एसओेजी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को गुलदार के खाल के साथ गिरफ्तार किया है।

गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गुलदार की खाल लेकर गुजरात जाने की फिराक में है। इस पर एसओजी और पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। सोमवार देर शाम आरोपी जसपुर खोलिया गांव के रास्ते पैदल आता दिखाई दिया। इस पर टीम ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 165 सेमी. लम्बी गुलदार की खाल बरामद हुई। जिसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज कुमार (24) निवासी कालीपुर पोखरिया चोरगलिया बताया। जो गुजरात में मजदूरी करता है।