उत्तराखंड:‌ एप में हुई दोस्ती, तीन बच्चों की मां को 1100 किमी दूर खींच ले गई, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज के समय फोन का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हर उम्र के लोगों में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बाजपुर से सामने आया है।

छत्तीसगढ़ में मिली महिला-

इस संबंध में एसएसआई विक्रम धामी ने जानकारी देकर बताया कि बीती 28 मई को बरहैनी चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव हरिपुरा निवासी तीन बच्चों की मां घर से बिना बताये लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत कोतवाली में दी थी तथा समुदाय विशेष के एक युवक पर उस महिला के अपहरण करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि महिला 1100 किमी दूर छत्तीसगढ़ के रायपुर में है। जिसके बाद बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक फर्त्याल टीम के साथ लंबा सफर करते हुए रायपुर जा पहुंचे तथा महिला को सकुशल बरामद कर लिया।

परिवार के सुपुर्द किया-

वहीं जब पुलिस ने महिला से वजह पूछी तो महिला ने बताया कि ऑनलाईन एप्प टकाटक में उसकी दोस्ती छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से हुई थी। उस व्यक्ति की दोस्ती में अंधी हुई ये महिला घर से बिना बताये उससे मिलने 1100 किमी दूर उसके घर जा पहुंची थी। महिला ने बताया कि वह अब अपने पति तथा बच्चों के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।