उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा अब अप्रैल में शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहें हैं।
चारधाम यात्रा 2023
इसी बीच चारधाम यात्रा को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रियों को महंगाई का झटका लग सकता है। बताया गया है कि ट्रेवल यूनियनों ने टैक्सी, मैक्सी, विक्रम सहित सभी सार्वजनिक गाड़ियों के किराया बढ़ाने की मांग की है। यदि परिवहन विभाग यूनियन की मांग को मान लेता है तो श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शन करने को पहले से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे। कारोबारियों ने मांग की है कि किराया 15 से 20 फीसदी बढ़ाया जाए।