भीमताल नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ओखलकांडा ब्लॉक के अधौड़ा डूंगरी में सोमवार को एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया।
खाई में मिला युवक का शव-
जानकारी के अनुसार युवक कुछ दिनों से लापता बताया जा रहा था। वह पहली जून को अपनी ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन ससुराल नहीं पहुंचा था और तभी से लापता था। शव की शिनाख्त गौनियारों निवासी चंदन सिंह पुत्र शिवराज सिंह के रूप में हुई है। वहीं सोमवार को क्षेत्र के लोगों को अधौड़ा डूंगरी में चट्टान के नीचे खाई से दुर्गंध आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने खाई में उतरकर देखा तो उन्हें एक युवक का अधजला शव सड़ी हालत में दिखाई दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।