हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक गुरुवार को एसआई जगदीप सिंह नेगी तिकोनिया से रोडवेज बस स्टेशन के बीच गश्त पर थे। इस दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था पर दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। पास से 17.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
मुकदमा दर्ज
पुलिस को युवक ने अपना नाम अभिषेक नेगी निवासी अल्मोड़ा बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।