उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां खटीमा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवक की मौत-
जानकारी के अनुसार पुरनापुर जग्गी फार्म के बलदेव सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मई को उसका पुत्र मनदीप सिंह मोटरसाइकिल से मझोला से घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने अत्याधिक तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए पुत्र की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया। आपातकालीन सेवा से उसको नागरिक चिकित्सालय में लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बीच हायर सेंटर ले जाते समय पुत्र की मृत्यु हो गई।
मुकदमा दर्ज-
जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने इनोवा कार यूए 06एफ6670 के अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा 279, 304ए आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।