उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल 01 अप्रैल है। कल से बिजली के दामों में वृद्धि हो जाएगी। प्रदेश में बिजली महंगी होने से आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
महंगी हुई बिजली
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अनुमोदन के बाद वर्तमान दरों में 1.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। माध्यमों से समय पर बिलों का भुगतान करने वालों की छूट 0.75 प्रतिशत से बढ़ा कर एक प्रतिशत कर दी गई है। बीते वर्ष की तुलना में बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इस बार घरेलू श्रेणी में 3.44 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है। 2018-19 के बाद बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है।
ऐसे मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी नलकूप का बिल एक माह में जमा कराने पर पांच प्रतिशत की छूट। इसके अलावा उद्योगों को औसत 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने पर बिल में 20 प्रतिशत की छूट।