उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द स्वास्थ्य विभाग को 281 डॉक्टर मिलेंगे। जो एक बड़ी राहत की खबर है।
मेडिकल कॉलेजों से हुए हैं पासआउट
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी डॉक्टर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से पासआउट हुए हैं, जिन्हें सीएचसी और पीएचसी में तैनाती दी जाएगी। बताया गया है कि अब इन्हें बांड के तहत दुर्गम स्थानों पर सेवा देनी होगी। इसके लिए नियमानुसार पांच साल का समय तय किया गया है। बांड के अनुसार इन डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी और सीएचसी में तैनाती मिलेगी।