उत्तराखंड: मौसम में बदलाव, इन जगहों में हुई जमकर बर्फबारी

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बदलते मौसम के बाद ठंड भी हो रही है। वहीं चारधाम में हिमपात होने की खबर है।

बर्फबारी के बाद बदला मौसम

मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश की वजह से रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में पलट गई ,वहीं दूसरी तरफ मुखवा सहित कई अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई। नर नारायण, नीलकंठ और माणा सहित अन्य चोटियों पर भारी बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट आई। वहीं बारिश से भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अल्मोड़ा में लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति नजर आ रही है इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी जारी है।