उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
कोरोना वायरस के केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 26 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 550 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें देहरादून में 26, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इस साल अब तक कोरोना के 314 मामले सामने आए हैं।
एक महिला की मौत
वहीं दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। बताया गया है कि महिला को इसके अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।