उत्तराखंड: एसएसबी ने नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में राफ्टिंग पर लगाई रोक, बताई यह वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में राफ्टिंग पर एसएसबी ने रोक लगा दी है।

सुरक्षागत कारणों और संवेदनशील सीमावर्ती इलाके को देखते हुए लिया फैसला

मिली जानकारी के अनुसार इसकी वजह भी बताई गई है। जिसमें एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने बताया कि अल्मोड़ा स्थित रानीखेत एसएसबी मुख्यालय से उन्हें चम्पावत जिले की शारदा-महाकाली नदी में राफ्टिंग पर रोक के आदेश मिले हैं। कमांडेंट ने बताया कि दोनों देशों के बीच सुरक्षागत कारणों और संवेदनशील सीमावर्ती इलाके को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कहा कि दो देशों की सीमा इन इलाकों में नदी से निर्धारित होती है। इसके अलावा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसबी ने अगले कुछ समय के लिए राफ्टिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इससे पर्यटन को बड़ा झटका लगा है।