उत्तराखंड: बदमाशों का चोरी का नया पैंतरा, मास्क पहनकर दुकानदार को लुटने का प्रयास किया

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुनस्यारी से सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार भगत सिंह मर्तोलिया मुनस्यारी बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर को लौट रहा था। सायं को बाजार से घर को जाने वाली सड़क लगभग सुनसान थी। इसी दौरान एक युवक फेस मास्क पहन भगत सिंह के सामने पहुंचा और जेब से मिर्च का पाउडर निकाल कर उसकी आंखों में डाल दिया और उसके हाथ से बैग छीनने लगा। उसमें वह बदमाशों से लड़ने लगे। दुकानदार ने बचाव में युवक पर पत्थर फेंके तब जाकर युवक भागा और दुकानदार अपना बैग बचाने में सफल रहा।

जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद बीते कल शुक्रवार को दुकानदार द्वारा इस मामले में तहरीर मुनस्यारी थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।