उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थतियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे एक युवक सिद्धार्थ उर्फ सिद्दू की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग युवक के शव को उसके घर के बाहर फेंक कर चले गए, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को कमरे में बंद कर टर्नल रोड पर हंगामा करते हुए जाम लगाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, युवक के हाथ पांव बुरी तरह से तोड़े गए हैं।
पुलिस की जांच शुरू
अब मामले में एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। क्लेमेनटाउन पुलिस ने केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।