उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का आयोजन
इसका शुभारंभ नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने किया। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि महोत्सव के दौरान रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली 10 हजार की आर्थिक सहायता के साथ नई रेडी पटरी के के लिए पीएम स्वनिधि में पंजीकरण किया गया। प्रशासन ने 17 अप्रैल तक सात हजार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।