उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशालाओं में से एक देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में कल अभियान शुरू हो रहा है।
जानें
यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें 13 से 19 अप्रैल तक एक सप्ताह एक प्रयोगशाला अभियान चलाया जाएगा। बताया गया है कि कल 13 अप्रैल को नई दिल्ली में इस अभियान का उद्घाटन और पूर्वावलोकन कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान विभिन्न संवादात्मक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।