उत्तराखंड: युवक ने मुंबई निवासी व्यक्ति के खाते से हड़पे लाखों रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर के एक युवक ने‌ मुंबई निवासी व्यक्ति के खाते से 3.15 लाख रुपए हड़प लिए।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के आईआईटी निवासी जे कुशेर पुत्र जानकी राम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि काशीपुर निवासी विशाल शर्मा नामक युवक ने उसको फोन किया। उसने कहा कि अमेरिका की एक ट्रेडिंग कंपनी है। जिसमें आप रुपए लगा दे, तो आपको 30 दिन में 45% का फायदा हो जाएगा। जिसके बाद उसने एक ट्रेडिंग अकाउंट बनवाया और उसी में एक लाख रुपए इन्वेस्ट करवा दिया। जहां उसको कुछ पैसा रिटर्न भी मिल गया। पैसा मिलने के बाद उसने कंपनी में और भी रुपए इन्वेस्ट कर दिए। जिसके बाद आरोपी ने उसका ट्रेडिंग अकाउंट का ओटीपी पासवर्ड पूछ लिया और धोखाधड़ी कर उसके खाते से ₹3.15 लाख रुपए निकाल लिए।

युवक की तलाश में जुटी पुलिस

जिसके बाद पुलिस में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।