उत्तराखंड: रोजगार मेले में 26 कंपनियों/उद्योग मंडलों ने किया प्रतिभाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले का आयोजन

जिसमें सैनिक कल्याण सेवा योजन संगठन द्वारा (आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन) दून सैनिक इंस्टीट्यूट, गढ़ी कैंट, देहरादून में एक मेगा रोज़गार मेले का आयोजन किया। इस रोजगार मेले में सुरक्षा एजेंसियों, बैंकों, बीमा क्षेत्र, फार्मास्युटिकल, संरक्षण सेवाओं, रेलवे और कई अन्य को शामिल करने के लिए 26 कंपनियों/उद्योग मंडलों ने भाग लिया। मेले में भूतपूर्व सैनिकों की भारी भीड़ थी, 700 से अधिक पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने अभियान में भाग लिया और इस अनूठे आयोजन से लाभान्वित हुए।