हल्द्वानी: कुमाऊं के इन जिलों में बनेंगी 24 पार्किंग, जारी हुई धनराशि‌‌‌


उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पार्किंग की समस्या से बड़ी राहत‌ मिलेगी। जी हां कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में 80 करोड़ की लागत से 24 जगहों पर सामान्य और सरफेसिंग पार्किंग का निर्माण किया जाना तय हुआ है।

लोगों की समस्याएं होंगी दूर

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं के नैनीताल में चार, अल्मोड़ा में नौ, चंपावत में चार, पिथौरागढ़ में तीन स्थानों पर पार्किंग बनाए जाने की घोषणा की थी। इन सभी के लिए विभाग की ओर से 88.73 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। इन सभी का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए विभागों को मार्च 2024 तक का समय दिया गया है।‌

चार पार्किंग के कार्यों के लिए जारी हुई राशि

जिसमें नैनीताल- चार 600 41.51 करोड़ 11 लाख, अल्मोड़ा- नौ 2168 24.62 करोड़ 10.33 लाख, चंपावत- चार 223 13.45 करोड़ 5.38 लाख, पिथौरागढ़- तीन 62 9.12 करोड़ 3.93 लाख का बजट जारी हुआ है।