उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में जीजीआईसी में 20 व 21 मई को किताब कौथिग को आयोजन होगा।
किताब कौथिग का आयोजन
बताया गया है कि क्षकिताब कौथिग में 50 हजार पुस्तकें उपलब्ध होंगी। दो दिनी कार्यक्रम में बर्ड वॉचिंग गतिविधि, सांस्कृतिक समेत तमाम अन्य कार्यक्रम होंगे। दो दिनी किताब कौथिक 20 मई से होगा। कार्यक्रम में बर्ड वॉचिंग, सांस्कृतिक संध्या, ऐपण, क्विज, पेंटिंग, खगोलीय गतिविधि समेत तमाम प्रतियोगिताएं होंगी।