उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। इस बार चारधाम यात्रा में पुलिस मुस्कान अभियान भी चलाएगी।
ऑपरेशन मुस्कान
इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। श्रद्धालुओं की यात्रा सरल एवं सुगम बनाने को लेकर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। इसके अलावा जनपद पुलिस इस बार की यात्रा में बिछड़े परिवारों व श्रद्धालुओं को मिलवाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान योजना प्रारम्भ कर रही है। वहीं दूसरी ओर यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए पुलिस ने केदारनाथ यात्रा हेल्पलाइन नम्बर 7579257572 जारी किया है।