उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। वहीं आज विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं।
विधि विधान के साथ खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पूरे विधि विधान से भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच कपाट खोले गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा कराई गई। इस मौके पर बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं, कपाट खुलते ही भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए वीआईपी गेस्ट समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।