उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम से ‘मन की बात’ करेंगे। जो 100 वां संस्करण है।
‘मन की बात’ कार्यक्रम
इसको सुनने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को रविवार की छुट्टी के बावजूद कल स्कूल जाना होगा। जी हां शिक्षा विभाग ने रविवार की छुट्टी कैंसिल करते हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को स्कूल आने का फरमान जारी किया है। जिसमें डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए अहम मार्गनिर्देशन दिया जाता है। यह कार्यक्रम खासकर बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए कल तीस अप्रैल को भी स्कूल संचालित करने का निर्णय किया गया है।