उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है। लगातार मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं खराब मौसम के बीच चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है।
पहाड़ से मलबा गिरने से बद्रीनाथ का रास्ता बन्द
वहीं बद्रीनाथ हाईवे रविवार सुबह चमोली बाजार के समीप बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया। जिससे बद्रीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से दोनों तरफ से रास्ता बंद हो चुका है और श्रद्धालु परेशान हैं। इससे भारी जाम भी लग गया। वहीं, हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते मारवाड़ी पुल में बद्रीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। इससे बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।