बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काम से हटाए गए कोविड उपनल कर्मियों का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है।
की यह मांग-
यहां बुधवार को कोविड उपनल कर्मियों ने कलक्ट्रेट में सेवा विस्तार और समायोजन की मांग के लिए धरना देने के साथ ही प्रदर्शन किया। कोविड उपनल कर्मियों का कहना था कि उन लोगों ने दो साल तक सरकारी अस्पतालों, कोविड केंद्रों में दिनरात ड्यूटी की। पूरी लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामले कम होते ही उन लोगों को काम से हटा दिया। जिले में 85 कोविड उपनल कर्मी बेरोजगार हो गए हैं। कर्मियों ने कहा है कि मांग पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।