उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, प्रदेश में मिले कोरोना के 61 नये केस, एक की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस सक्रिय हो गया है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहें हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल मंगलवार को प्रदेश में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 221 पहुंच चुकी है। आज प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि 62 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 4, चमोली में 2, देहरादून में 32, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 9, पौड़ी गढ़वाल में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 1 और उत्तरकाशी में 5 कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या 221 हो गई है।