नैनीताल: आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी में पंजीकृत कुल 35 धोखाधड़ी के अभियोगों की समीक्षा की

नैनीताल से जुड़ी खबर है। आज दिनांक 04-05-2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा जनपद नैनीताल के सर्किल हल्द्वानी में पंजीकृत कुल 35 धोखाधड़ी के अभियोगों की समीक्षा की गोष्ठी की गई।

इस गोष्ठी में आई0जी0 कुमाऊं द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये ।

1- ऐसे अभियोग जो 01 वर्ष से लम्बित है उनका 15 दिवस में निस्तारण किया जाय ।

2- तनुजा पाण्डे पत्नी शेखर चन्द्र पाण्डे,शेखर चन्द्र पाण्डे निवासीगणं सागर कालोनी छड़ायल (नयाबाद) थाना मुखानी जनपद नैनीताल के विरुद्ध की गिरफ्तारी 15 दिवस के भीतर कर अभियोग का निस्तारण हेतु विवेचक को निर्देशित किया ऐसा न होने पर विवेचक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

3- पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि प्रत्येक विवेचक की केस डायरी एवं विवेचना में क्या -क्या कार्यवाही की गयी गहनता से परिवेक्षण करेंगे ।

4- आई0जी0 कुमाऊं द्वारा मौके पर ही विवेचकों को निर्देशित कर वादियों से वार्ता की कि आप अभी तक की विवेचना से संतुष्ट है या नहीं ।

5- जिन मामलों में FSL से रिपोर्ट आनी है उन मामलों में अपने स्तर ही विधि विज्ञानशाला को पत्राचार किया गया । जिससे रिपोर्ट आने पर अभियोग का निस्तारण किया जा सके ।

6- साईबर से सम्बन्धित धोखाधड़ी के सम्बन्ध में साईबर सैल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।

7- आई0जी0 कुमाऊं द्वारा समस्त अधिकारियों व विवेचकों यह भी निर्देशित किया कि आम जनता पुलिस के पास बहुत विश्वास से आती है तो पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाना चाहिए ।