उत्तराखंड: UKPSC की सहायक लेखाकार की परीक्षा प्रदेश में 49 केंद्रों में होगी आयोजित, अल्मोड़ा में बनें 04 केंद्र

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक लेखाकार परीक्षा कव रविवार को आयोजित होने वाली है।

परीक्षा का आयोजन

जो प्रदेश में 49 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए देहरादून में सर्वाधिक 16 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में चार, चंपावत में तीन, श्रीनगर पौड़ी में तीन, नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर में छह और हरिद्वार में दस केंद्र बनाए गए हैं।

देखें जिले का नाम परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों की संख्या

📌अल्मोड़ा 04- 1125
📌चंपावत 03- 801
📌श्रीनगर, पौड़ी 03- 946
📌देहरादून 16- 7778
📌नैनीताल 07- 3378
📌ऊधमसिंहनगर 06- 2339
📌हरिद्वार 10- 4320