उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में विकास खंड लोहाघाट के गलचौड़ा में अराजक तत्वों ने गांव में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। झगड़े के दौरान गलचौड़ा के दो युवक घायल भी हो गए। जिनका उपचार उपजिला चिकित्सालय में किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। घटना के बाद गांव के आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
महिलाओं के साथ भी किया अभद्र व्यवहार
गलचौड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम अचानक बाइक में सवार दस से बारह युवाओं ने धावा बोल दिया। सभी के हाथ में धारदार हथियार थे। युवकों ने गांव में घुसते ही घुसकर मारपीट शुरू कर दी और महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार करने लगे।
हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी
मारपीट में गलचौड़ा के रोहन और कमल को गंभीर चोटें आ गई और अमित, सुमित, रोशन कुमार के साथ महिलाओं को मामूली चोट लगी थी। कुछ देर बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गांव छोड़ फरार हो गए। गांव के लोगों ने आपातकालीन सेवा 112 के जरिए घायलों को उपजिला चिकित्सालय भेजा।
लोगों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की उठाई मांग
अचानक इस तरह के हमले से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि एक मई को गलचौड़ा गांव में महिला संगीत चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान दूसरे गांव के युवाओं ने महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जिसका विरोध गांव के युवाओं ने किया। इसी बात का बदला लेने के लिए हमला कर दिया। गांव की महिलाओं ने बताया कि चार मई को भी युवाओं ने गांव के घरों में घुसने की कोशिश की। लोगों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
मामले की जा रही है जांच
शनिवार को एसओ मनीष खत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच एसआई कुंदन सिंह कर रहे हैं।