उत्तराखंड: दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पंहुचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।

उत्तराखंड पंहुचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जिस पर रामनाथ कोविंद के राजभवन आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि यहां वे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।