हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सौतेले बेटे ने सारी मर्यादाओं को भूल अपनी मां और बहन की जमकर पिटाई कर दी।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी शबनम ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उनका सौतेला बेटा आसिफ आए दिन मारपीट करता है। मई 2022 में अश्लील हरकतें और धमकी देने के आरोप में उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। वहीं बीते कल सोमवार को आरोपी ने घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। बमुश्किल जान बचाकर वह घर से बाहर निकल पाई। इस बीच आरोपी ने बीच सड़क में ही मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों से उसने दोनों की पिटाई की। आसपास के लोगों के बीचबचाव से मां-बेटी को छुड़ाया जा सका।
मुकदमा दर्ज
जिसके बाद वह फरार हो गया। महिला ने बताया है कि आरोपी से बेटी और उन पर जान का खतरा बना हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।