उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज फिल्म को देखने के बाद राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं।
हर नागरिक को देखनी चाहिए फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म रिलीज के दिन से ही सुर्खियों में बनी हुई है। दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस फिल्म के जरिए निर्देशकों ने यह बताने की कोशिश की है कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग किस तरह से बिना किसी हथियार के आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और उन्हें लगता है कि इसे देश के हर नागरिक को देखना चाहिए।