उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की झांकी मानसखंड गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्थान पर रही।
उत्तराखंड की झांकी मानसखंड
यह झांकी अब उत्तराखंड में आज 10 मई से तीन दिनों तक टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित की जाएगी। इस संबंध में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जानकारी दी है। जिस पर उन्होंने बताया कि 10 से 13 मई तक मानसखड झांकी का कीर्तिनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, प्रतापनगर, थौलधार, टिहरी, चंबा, जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शित की जाएगी।