उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल मंगलवार को प्रदेश में 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 80 हो गई। जबकि 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसमें अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, देहरादून में 6, हरिद्वार में 1 और नैनीताल में 5 कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, अगर जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या में अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 3, चमोली में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 24, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 2 एक्टिव कोविड केस हैं।