उत्तराखंड: पति ने महिला कांस्टेबल को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया और अलग हो गया।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक महिला का कहना है कि वह अभियोजन कार्यालय देहरादून में नियुक्त है। उनकी शादी 2006 में शहाबुद्दीन निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी। कुछ वर्षों बाद पति दुर्व्यवहार करने लगा था। बात-बात पर गालीगलौज, लांछन लगाना मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी गई। बीती 28 मार्च को पति ने झगड़ा किया। चाकू से वार करने की भी कोशिश की। आरोप है कि पति धमकी दे रहा है कि वह मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत है। झूठे मुकदमे में फंसाने, मरवाने की धमकी देता है। जिसके बाद पति ने महिला कांस्टेबल को शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया। आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है।

मुकदमा दर्ज-

जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।