हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन ने गुरुवार को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया।
कहीं यह बात
उत्तराखंड युवा एकता मंच और उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने राज्य सरकार पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाकर संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ने की बात कही। इस दौरान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि अगर सरकार एक महीने में विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति नहीं देती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज के 1400 पदों को भरवाने के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर गौरव उप्रेती, कार्तिक उपाध्याय, आनंद दर्मवाल, पीयूष जोशी समेत कई बेरोजगार नर्सें मौजूद रही।