उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान चलाया जाने वाला है। जिसमें प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में 24 मई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
24 मई स्वच्छता अभियान का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में शहरी विकास निदेशालय ने इसके निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अभियान की तस्वीरें भी निदेशालय को उपलब्ध कराने को कहा है। इस अभियान के तहत निकाय के प्रत्येक वार्ड में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान संचालित होगा, जिसमें वार्ड के सभी आवासीय एवं व्यवासायिक क्षेत्रों में सफाई की जाएगी। नागरिकों को गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।